“धरतीं का स्वर्ग नगर -नैरोबी”

अफ़्रीका के वासी है हम बेशक तन से काले हैमन है हमारा भोला भाला कड़ी मेहनतों वाले है ऊँचाई पर बसा नगर है पर्वत की श्रृंखलाएँ हैचहूं ओर फैली हरियाली मन मेरा हर्षाये है झर झर करते झरने बहते नदियों की भरमार हैकॉफी के बाग़ान यहाँ पर विश्व प्रसिद्ध चाय ह ...